गांव में पैसे कमाने के तरीके? Online Jobs क्या होता है यहाँ से पैसे कैसे कमा सकते है

आज हम बात करेंगे गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे मैं बदलते समय के साथ बहुत कुछ बदल गया है पहले हर लिखित काज कागज पर होता था लेकिन आज इस बदलते डिजिटल दुनिया मैं ज्यादातर काम काज डिजिटली होने लगे है. अभी के इस नए युग मैं ज्यादातर काम काज कंप्यूटर के ऊपर निर्भर है लेटर रइटिंग से लेकर फोटो एडिटिंग तक हर काम कंप्यूटर द्वारा चलता है . अगर आप भी इस डिजिटल के दौर मैं डिजिटली आगे बरना चाहते है तो आप भी कंप्यूटर शिख लीजिये अगर आप कंप्यूटर चलाना नहीं जानते है तो क्यों की जितने ऑनलाइन के नए नए काज करने के तरीके निकले है उससे कोई ज्यादा Online Jobs के अबसर भी निकले है.


गांव में पैसे कमाने के तरीके
गांव में पैसे कमाने के तरीके



Online Jobs Kya Hota Hai

दोस्तो अगर सिंपल भाषा मै Online Jobs के बारे में बताऊ तो कंप्यूटर से जुड़ी हुयी जो भी काम आप इंटरनेट पर दुसरो के लिए करते है जैसे की वर्चुअल असिस्टेंट, डाटा एंट्री, ब्लॉग्गिंग, वेब डिज़ाइन, कंटेंट राइटिंग इत्यादि जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते है इसी काम को आप Online Jobs कह सकते है । बरती हुयी आबादी के साथ बर रहा है इंटरनेट के उजर्स और साथ ही बर रहा है इंटरनेट पर होने बाले काम काज और निकल रहा है ऑनलाइन नौकरी के नए नए रास्ते ।


इंटरनेट पर ऐसे तो बहुत सारे काम होते है लेकिन सभी को यहाँ डिटेल्स मै बताना संभव नहीं होगा, उनमे से कुछ काम निचे संखेप मै बताया गया है जो ज्यादातर लोग करते है । बहुत से लोग ये ही काम अपने लिए अपने वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर करते है और महीने के लाखो कमाते है ।


1) Affiliate Marketing

एफिलिएट प्रोग्राम: अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसे बड़े ऑनलाइन स्टोर्स अपने सेल बराने के लिए आप को अपने साथ काम करने का मौका दे रहा है साथ ही एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से महीने का अच्छा इनकम कर सके। ऐसे प्रोग्राम के साथ जुड़ने के बाद आप उनके किसी भी प्रोडक्ट को डायरेक्ट अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है जिससे अगर कोई भी आप के शेयर किये हुए लिंक से कोई सामान ख़रीदता है तो आप को इसके लिए वो कंपनी या ऑनलाइन स्टोर कमीशन देगा ।

इंडिया मै ऐसे बहुत सरे लोग है जो एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से महीने के लाखो कमाते है ।


2) CPA Marketing

Cost Per Action या Cost Per Acquisition: सीपीए मार्केटिंग लगभग एफिलिएट मार्केटिंग की तरह है यहाँ पर कोई तरह के काम दिए जाते है जैसे की ईमेल सबमिट करवाना, साइन आप, पिन सबमिट, क्लिक टू फॉर्म, सेल करवाना। सीपीए मार्केटिंग ज्यादातर जो नए वेबसाइट या एप बनते है वो अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने, एप इनस्टॉल करवाने या कोई प्रोडक्ट सेल करवाने का काम देते है । आप इन मै से कोई एक तरह का काम करके भी यहाँ से पैसा कमा सकते है। बदलते दुनिया के साथ आजकल ज्यादा तर चीजे डिजिटेलाइज हो रहा है जैसे ब्लॉग, वेबसाइट और मोबाइल ऐप बर रहा है साथ ही साथ बर रहा है सीपीए मार्केटर के लिए अबसर.


3) Blog

ब्लॉग गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट है जो आप को फ्री प्लेटफार्म देता है जहा से आप फ्री मै अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है. ब्लॉग के माध्यम से आप अपनी बात पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है जैसे सोशल मीडिया पर करते है लेकिन किसी सोशल मीडिया पर अपनी आर्टिकल या किसी सुजाब का आप को कोई पैसा नहीं मिलता है लेकिन ब्लॉग पर अगर आपने ब्लॉगर वेबसाइट बनाकर अपना आर्टिकल लिकते है या किसी प्रोडक्ट या किसी चीज़ का रिव्यु करते है जो लोगो को पसंद आये तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है.

हमारे देश मै बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लाखो कमा रहे है.


4) Youtube

दोस्तों जैसेकि आप जानते है यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग पप्लेटफोर्म है जहा लोग कोई तरह के वीडियोस पोस्ट  करते है हर कोई अपने टैलेंट और इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो पोस्ट करता है और उसी वीडियो के माध्यम से वो लोग महीने के लाखो कमाते है. बदलते वक़्त के साथ यूट्यूब चैनल और उजर्स दोनों ही बर रहे है आप भी अपना एक चैनल बनाकर अपने टैलेंट और इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो पोस्ट करके पैसा कमा सकते है यहाँ पे काम करने के लिए कोई एक्स्ट्रा टैलेंट की जरुरत नहीं है सिंपल वीडियोस बनाकर भी आप काम कर सकते है. यूट्यूब पर गूगल अद्सेंसे, स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा इनकम होता है .


5) Freelancing

दुनियाभर मै दोस्तों कई सारे ऐसे एजेंसी या लोग है जो अपना काम वक़्त की कमी या टैलेंट न होने के वजे से कर नहीं पाते है और वो अपना ये काम फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Freelancer, Fiverr, People Per Hour इत्यादि पर दाल देते ताकि वो उसे दिए गए टाइम पर १००% सटिकता के साथ करवा पाए जिसके बदले वो आप को अच्छा पैसा देते है . फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर ज्यादातर काम कंप्यूटर रिलेटेड होता है जैसेकि डाटा एंट्री जॉब, लोगो डिज़ाइन, आर्टिकल वृत्तिंग, seo, वेब डिज़ाइन एप डेवलपर वीडियो एडिटिंग इत्यादि होता है और जो लोग यहाँ काम करते है उनको फ्रीलांसर कहा जाता है अगर आप भी कंप्यूटर से रिलेटेड कोई काम जानते है तो आप भी यहाँ ज्वाइन करके इनकम कर सकते है.


6) Data Entry

दुनिया मै होने वाले सबसे ज्यादा ऑनलाइन कामो मै से एक है डाटा एंट्री जॉब इस काम के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं है १० वी पास वाले भी इस काम को कर सकते है पर आप के पास कंप्यूटर और डाटा एंट्री के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर का नॉलेज होना होगा जैसे MS Word, Excel, Access इत्यादि । कोई प्रकार के डाटा एंट्री जॉब्स होते है और ऐसे कई सारे वेबसाइट है ( Freelancer, Fiverr, Upwork ) जहा पर डाटा एंट्री के लिए लोगो को काम दिया जाता है और इस काम के लिए उनको अच्छा पैसा भी मिलता है.


7) Online Tutor

ऑनलाइन टुटर जॉब आजकल बहुत पॉपुलर हो रहा है दुनिया बर मै मानो इसकी डिमांड दिन बा दिन बरती जा रही है, ऑनलाइन कोर्स करना, ऑनलाइन टूशन लेना. ऑनलाइन टुटर जॉब के लिए आपके पास किसी भी एक सब्जेक्ट का अच्छा नॉलेज और कंप्यूटर बेसिक का नॉलेज साथ ही इंटरनेट कनेक्शन होना होगा . ऑनलाइन कौसे या ऑनलाइन टूशन करवाने वाले कोई सारे वेब्सीटेस है ( tutors, vedantu, teacheron) जहा आप ज्वाइन करके टुटर का काम शुरू कर सकते है इसके लिए आप को कोई पैसा देना नहीं पड़ेगा पर कुछ ऑनलाइन कोचिंग सेण्टर आप का इंटरव्यू या एग्जाम ले सकते है. 


8) Language Translator

भाषा अनुबादक का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरह से होता है पर मै आपको ऑनलाइन होने वाले Language Translator Job के बारे मै बताऊंगा. भाषा अनुबादक का काम देशी या बिदेशी भाषा को बोलकर या लिख कर अनुबाद करना जैसे की किसी बिदेशी भाषा को देसी भाषा मै अनुबाद करना याफिर देशी भाषा से बिदेशी भाषा मै अनुबाद करना.

अगर आपभी किसी दो भाषाओ का अच्छा ज्ञान रकते है तो आपभी ये काम कर सकते है इस के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं अपने घर से कर सकते है, बहुत से वेबसाइट ( Freelancer, Upwork, Fiverr, People Per Hour इत्यादि) है जहा पर ऐसे कामो  के लिए लोगो को हाईेर किया जाता है.


9) Content Writting

कंटेंट राइटिंग का काम एक तरह से लेखक कह सकते है जो छोटे बड़े आर्टिकल लिखा करते है. कंटेंट राइटिंग के काम मै आपको किसी प्रोडक्ट, किसी टॉपिक या किसी चीज़ के बारे मै बिस्तार से लिखने के लिए कहा जाता है जो की इंग्लिश या देशी भाषा मै हो सकता है. जब आप कोई ब्लॉग या किसी वेबसाइट पर जाते किसी टॉपिक के बारे मै जानने के लिए तो वहा पर आपने देखा होगा उसी टॉपिक को पूरी बिस्तार से बताया गया है जो लोगो को समज आये पर वहा पर जो आर्टिकल लिखा है हो सकता है वो  कंटेंट वेबसाइट के मालिक ने खुद लिखा होगा या किसी से लिख्बाया होगा. ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और ब्लोग्स है वो कंटेंट राइटिंग का काम दुसरो से करबाते है और इसके लिए अच्छा पैसा भी देते है.


10) Video Editor

Video Editting का काम भी आज कल बड़े डिमांड पर है फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफार्म पर बरते वीडियो की डिमांड से दिन बा दिन बर रहा है वीडियो एडिटर का मांग. अगर आप भी Video Editting का काम जानते है तो आप किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके काम पा सकते है.


दोस्तों मैंने कोशिस की है की आप लोगो को गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे मै अच्छे से समजा पाऊ और ऊपर बताये गए १० कामो के बारे मै संखेप मै बताया गया है, आने वाले आर्टिकल्स पर ऊपर बताये गए जॉब्स के बारे मै बिस्तार से बताया जायेगा और ये काम कहा से कैसे करना है उसके बारे मै भी बताया जायेगा. आशा करता हु आपको ये अच्छा लगा होगा अगर आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है.